March 29, 2024

उज्जैन। बाल संप्रेक्षण गृह से भागे बाल कैदियों में शामिल चौथे नाबालिग को शनिवार-रविवार रात पुलिस ने देवास से रात 2 बजे हिरासत में ले लिया। अब 2 की तलाश में एक टीम लगी हुई है। जमानत नहीं होने पर बाल कैदियों ने भागने की योजना बनाई थी। मालनवासा बाल संप्रेक्षणगृह से शुक्रवार रात 6 बाल कैदी भाग निकले थे। 2 को कुछ घंटे बाद देवासरोड ग्राम दताना के समीप से पकड़ लिया गया था। चार की तलाश में पुलिस देवास पहुंची थी। जहां से शनिवार तड़के एक ओर बाल कैदी हिरासत में आ गया। दिनभर देवास में तलाश के दौरान पुलिस ग्राम बरेठा और खजूरिया पहुंची, लेकिन कुछ पता नहीं चला पाया। तीनों की सरगर्मी से तलाश की जा रही थी, इस बीच शनिवार-रविवार रात 2 बजे चौथा बाल कैदी भी पुलिस की गिरफ्त में आ गया। 2 की तलाश में एक टीम देवास में ही उनके घरों के आसपास नजर बनाये हुए है। बाल कैदियों ने भागने के लिये संप्रेक्षण गृह के चौकीदार और सुरक्षा गार्ड की आंखों में मिर्ची झोंकी थी, दोनों को बाथरुम में बंद करने के बाद मेनगेट की चाबी छिनकर फरार हो गये थे।