April 19, 2024

महिदपुर। विगत कई वर्षों से महाशिवरात्रि पर महिदपुर का गंगावाडी मवेशी मेलालग रहा था। लेकिन कोरोना काल के चलते पिछले वर्ष मेले का आयोजन नहीं हो सका जिसके चलते इस वर्ष भी असमंजस की स्थिति बनी हुई थी। लेकिन क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चैहान के समक्ष व्यापारी वर्ग मेला लगाने को लेकर गए जिस पर विधायक द्वारा जिलाधीश महोदय से चर्चा कर मेले की स्वीकृति ली।1 मार्च से मेला लगाने के संज्ञान में शुक्रवार शाम को नगरपालिका हॉल में जनप्रतिनिधि एवं मेला व्यापारियों के साथ क्षेत्रीय विधायक बहादुर सिंह चैहान द्वारा मीटिंग की गई मीटिंग में मुख्य रूप से मेले को किस प्रकार सुविधाजनक व भव्य रूप देना इस पर चर्चा की गई सभी ने अपने अपने सुझाव भी रखे विधायक द्वारा मेले में धार्मिक भजन संध्या, कुश्ती, एवं कबड्डी जो कि विधायक कप के रूप में आयोजित की जाएगी इसकी घोषणा की एवं मेले में अच्छी से अच्छी सुविधा साफ सफाई, पानी की व्यवस्था रोड की व्यवस्था देने के लिए नगर पालिका को आदेशित किया, व विधायक के द्वारा मेला ग्राउंड के आसपास चारों तरफ सड़क बनाने की भी घोषणा की गई।  मीटिंग में प्रमुख रूप से, मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैलाश चंद वर्मा, सहायक उपयंत्री साहू, इंजीनियर सृष्टि गुप्ता, निधि पटेल, पूर्व नगरपालिका उपाध्यक्ष कैलाश राठी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद नेता, मंडल अध्यक्ष उमा पांडे, पूर्व पार्षद सगीर बैग, पूर्व पार्षद सिद्धनाथ परमार, पीयूष सकलेचा, राधेश्याम गवली, इकबाल भाई, कालू बा खिलौने वाले, ओम प्रकाश माली, भाजपा महामंत्री देवेंद्र उद्धव, भीम दावरे, लक्ष्मी नारायण दावरे, आदि सैकड़ों व्यापारी उपस्थित रहे एवं मेला लगवाने के लिए क्षेत्रीय विधायक का आभार प्रकट किया।