March 29, 2024

3 सूत्री मांगों को लेकर हम्मालों ने चिमनगंज मंडी में की नारेबाजी, मंडी सचिव को सौंपा ज्ञापन

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। यहां की चिमनगंज मंडी में शुक्रवार को हम्माल, पल्लेदार तुलावटी एकता फेडरेशन के बैनर तले हम्मालों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया। व्यापारियों द्वारा ठेका प्रथा लागू करने की घोषणा से श्रमिकों में भारी रोष है। यहां हम्मालों ने तीन सूत्रीय मांगों को लेकर मंडी सचिव के नाम पर एक ज्ञापन सौंपा । हम्मालों की मांग है कि 50 किलो से ज्यादा बोझ उठाने पर रोक लगाई जाए, ट्रकों में ओवरलोडिंग माल भरने पर रोक लगाई जाए, ठेका प्रथा तत्काल बंद की जाए। हम्मालों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती है तो वे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जाएंगे। फेडरेशन ने नारेबाजी भी की।
फेडरेशन के उपाध्यक्ष शेरखान मेव ने कहा कि हम किसी भी हालत में ठेका प्रथा नहीं चलने देंगे।
प्रदेश महासचिव राम त्यागी ने कहा कि पर्दे के पीछे से चल रही ठेकेदारी प्रथा को तत्काल बंद करना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम प्रदेश भर में इस ठेकेदारी प्रथा के खिलाफ ज्ञापन दे रहे हैं। उसी कड़ी के तहत उज्जैन में भी मंडी सचिव को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने कहा कि जिस तरह 1 साल तक किसान भाइयों ने लंबा संघर्ष किया, जिसके बाद सरकार को अपने कदम वापस लेने पड़े। कृषि कानून निरस्त किया गया। मंडी एक्ट फिर से बहाल किया गया। इसी मंडी एक्ट को फिर से बदलने की साजिश रची जा रही है, जिसका हम हम्माल और श्रमिक पुरजोर विरोध करते हैं। हम सरकार से यह मांग करते हैं और चेतावनी भी देते हैं कि जिस तरह अंग्रेजों ने मजदूरों का शोषण किया था उस रास्ते पर इस देश को न ले जाएं। वरनाने जो हालत अंग्रेजों की हुई थी वही आपकी भी हो जाएगी। इसी चेतावनी के साथ सीटू तथा हम्माल संघ की ओर से पूरे प्रदेश में ज्ञापन दे रहे हैं।