April 24, 2024

*उच्च न्यायालय के आदेशानुसार 5 वर्ष से कम अधिवक्ता को हाई कोर्ट एडवोकेट विरेंद्र शर्मा द्वारा लेक्चर के माध्यम से समझाया गया।*
*****************************
जिला एवं सत्र न्यायालय द्वारा माननीय उच्च न्यायालय के आदेश पर 5 वर्ष से कम अधिवक्ताओं को ट्रेनिंग प्रोग्राम जिला सभागृह में रखा था जिसमें युवा वकील को को प्रति परीक्षा की कला एवं अधिवक्ता पर हाई कोर्ट एडवोकेट वीरेंद्र शर्मा द्वारा 1 घंटे 30 मिनट पर ज्ञान दिया।
अधिवक्ताओं को अपने क्लाइंट को लेकर किस प्रकार से क्रास करना इसके अलावा वकील का क्या फर्ज होता है और किस प्रकार से पुलिस या फरयादी द्वारा बनाया गया झूठा प्रकरण को साबित करना वकील का दायित्व है।
कई बार लोग अपने फायदे के लिए गलत आरोप लगा देते हैं उसको न्यायधीश के समक्ष किस प्रकार से न्याय दिलाना यह अपने ऊपर निर्भर रहता है कि हम किस एंगल से पुलिस या फरयादी द्वारा बनाएगा झूठा केस को सत्य साबित कर पाए ऐसे कई उदाहरण हाई कोर्ट एडवोकेट विरेंद्र शर्मा द्वारा दिया गया