March 29, 2024

इंदौर में अब 7 सरकारी सहित 56 निजी अस्पतालों में इलाज, कैंसर, हार्ट व नेत्र सहित सूची में शामिल हैं कई बीमारियां

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शहर में आयुष्मान कार्ड धारकों का सुव्यवस्थित इलाज हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने पूर्व में जारी की गई अस्पतालों की लिस्ट में आज सोमवार से फेरबदल कर दिया है। नई व्यवस्था के तहत अब 7 सरकारी सहित कुल 56 अस्पतालों में कई तरह की बीमारियों का इलाज हो सकेगा। किस अस्पताल में किन बीमारियों का इलाज होगा, इसकी भी जानकारी आमजन को आसानी से उपलब्ध हो सकेगी। यहां हम आपकी सुविधा के लिए भी 56 अस्पतालों की सूची जारी कर रहे हैंं।

इन सात सरकारी अस्पतालों में इलाज

एमवायएच – सभी बीमारियों का इलाज, सीजर, हाई रिस्क डिलीवरी ऑपरेशन के माध्यम से (हार्ट के ऑपरेशन को छोडकर), मोतियाबिंद का ऑपरेशन
सरकारी कैंसर अस्पताल – सभी प्रकार के कैंसर का इलाज
जिला अस्पताल – सारी बीमारियां, मोतियाबिंद
पीसी सेठी अस्पताल – महिलाओं व नवजात शिशुओं का इलाज व हाई रिस्क डिलीवरी व सीजर
सिविल हॉस्पिटल महू – महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज व सीजर ऑपरेशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देपालपुर – महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज व सीजर ऑपरेशन
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सांवेर : महिलाओं से संबंधित बीमारियों का इलाज व सीजर ऑपरेशन।
इनमें 49 प्राइवेट अस्पताल भी शामिल हैं।
अरबिंदो अस्पताल – समस्त बीमारियों, नि: संतानतता (केवल मोतियाबिंद को छोड़कर)।
इंडेक्स अस्पताल – समस्त बीमारियों का इलाज (मोतियाबिंद को छोड़कर)।
रेटिना आई हॉस्पिटल -आंखों की सभी बीमारियों आदि।