April 20, 2024

उज्जैन। सांसद के नाम से कॉल लगाकर लोगों को झांसा देने और डराने के मामले में एक युवक को संदेह के आधार पर पुलिस ने महाराष्ट्र से हिरासत में लिया है। जिससे पूछताछ की जा रही है। मामले से जुड़े कुछ ओर लोगों की जानकारी सामने आ सकती है। मई 2021 में सांसद अनिल फिरोजिया के नाम से बंधन बैंक के मुख्यालय में कॉल लगाकर एक युवक को नौकरी पर रखने का दबाव बनाने का मामला सामने आने के बाद सांसद प्रतिनिधि राहुल जाट ने मामले की शिकायत माधवनगर थाने पहुंचकर दर्ज कराई थी। इस दौरान सामने आया कि उक्त शातिर बदमाश ने कई लोगों को सांसद के नाम से कॉल कर अयोध्या में राममंदिर के नाम से चंदा भी मांग है। उसने एक अकाउंट नम्बर भी लोगों को दिया है। जिसमें पैसा भी भेजने के लिये कहा गया। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद मोबाइल नम्बर और अकाउंट नम्बर की जांच शुरु की। नम्बर मुम्बई की एक महिला के नाम होना सामने आया। वहीं अकाउंट नम्बर राजस्थान के रहने वाले सुरेन्द्र शर्मा को होना पता चला। पुलिस ने सुरेन्द्र की तलाश शुरु की तो वह महाराष्ट्र की एक होटल में मिल गया। जिसे हिरासत में लेकर पूछताछ के लिये उज्जैन लाया गया है। माधवनगर टीआई मनीष लोधा के अनुसार हिरासत में आया युवक अब तक मुख्य आरोपी होना सामने नहीं आया है।