April 26, 2024

उज्जैन। लिक्विट-पावडर से सामान चमकाने का झांसा देकर 2 बदमाशों ने वृद्धा के साथ सोने की चेन ठगने की वारदात को अंजाम दे दिया। सोमवार को हुई वारदात के मामले में मंगलवार को वृद्धा ने मामले की शिकायत थाने पहुंचकर दर्ज कराई।
कमरी मार्ग बोहरा बाखल में 2 शातिर बदमाश कपड़े धोने और बर्तन चमकाने का लिक्विट बेचने के बहाने पहुंचे थे। दोनों ने बाखल में रहने वाली कनिजा पति हातिमअली को अकेला देखा तो लिक्विट-पावडर खरीदने की आवाज लगाई। वृद्धा ने इंकार कर दिया। दोनों अपनी कम्पनी के लिक्विट की खासियत बताते हुए घर के दरवाजे तक पहुंच गये और वृद्धा के गले में सोने की चेन देख चमकाने का झांसा दिया। कनिजा अली उनकी बातों में आ गई। उन्होने वृद्धा एक डिब्बे में तेल और हल्दी डालकर लाने को कहां। दोनों ने डिब्बे लेकर चेन और पेंडल उसमें डालकर पानी लाने को कहा। वृद्धा पानी लेकर आई तो डिब्बे में डालकर गर्म करने को कहा। कनिजा डिब्बा लेकर अंदर गई, उसी दौरान दोनों गायब हो गये। डिब्बा में वृद्धा ने हाथ डाला तो उसमें चेन-पेंडल गायब थी। अपने साथ हुई ठगी का अहसास होने पर परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने क्षेत्र में लगे कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें दोनों बदमाश भागते दिखाई दिये है। मंगलवार को वृद्धा परिजनों के साथ जीवाजीगंज थाने पहुंची और मामले में शिकायत दर्ज कराई।