April 20, 2024

उज्जैन। पुलिस को चुनौती देकर सिरीयल चोरी की वारदात करने निकली रही गैंग की तलाश में 2 दिनों से कॉम्बिग गश्त की जा रही है। गश्त के दौरान सोमवार-मंगलवार वारंटियों की धरपकड़ का अभियान में चला गया। जिसमें बड़ी सफलता मिली है। 25 जनवरी को चोरी की वारदात में हथियारों लैंस कम्बल गैंग की 2 थाना क्षेत्र में कुछ दिनों में ही 3 बड़ी सिरीयल चोरी की वारदात सामने आने के बाद पुलिस रात्रि गश्त को लेकर मुस्तैद हो गई है। 2 दिनों से कॉम्बिग गश्त पर पूरे शहर में पुलिस बल निकल रहा है। अधिकारी भी गश्त के दौरान शहर भम्रण कर रहे है। सीएसपी स्तर के अधिकारी अपने अनुभाग में मैदान संभाले हुए हैं। सोमवार-मंगलवार रात गश्त के दौरान पुलिस ने वारंटियों के साथ हिस्ट्रीशिटर गुंडे-बदमाशों को चैक करने का अभियान चलाया। जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। 11 स्थाई वारंटियों को हिरासत में लिया गया। वहीं 31 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया। 52 जमानती, 52 समंस वारंट सहित 146 वारंट तामिल कराये गये। पुलिस ने गश्त के दौरान रात में वाहनों की चैकिंग की। पुलिस ने अपने क्षेत्र के हिस्ट्रीशिटर, जिलाबदर बदमाशों को चैक किया। एएसपी अमरेन्द्रसिंह ने बताया कि पुलिस की कॉम्बिग गश्त जारी रहेगी। चोरी की वारदात करने वालों पर नजर रखी जा रही है। अपराधों और वारदातों को रोकने के लिये हाईटैक स्तर पर काम शुरु कर दिया गया है।