April 20, 2024

उज्जैन। सीरियल चोरी को अंजाम दे रही कंबल गैंग ने शनिवार-रविवार रात इंदौर नागदा बायपास मार्ग पर 3 कालोनियों में धावा बोलकर 7 मकानों में बड़ी वारदातों को अंजाम दे दिया। गैंग पिछले कुछ दिनों से लगातार पुलिस को चुनौती दे रही है। गैंग के आदिवासी होने की संभावना जताई जा रही है।
पैरों में चप्पल, हाथों में हथियार और बिना पेंट कंबल ओढ़कर निकल रही बदमाशों के गैंग सात दिन बाद नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर पहुंच गई। गैंग ने हाटकेश्वर कालोनी में रहने वाले साफ्टवेयर इंजीनियर गौरव मेहरा के सूने मकान पर धावा बोला। ताला तोड़कर गैंग ने 1.80 लाख नगद और 5 तोला सोने के आभूषणों के साथ चांदी के जेवरात चोरी कर लिये। गौरव रीवा गया हुआ था। पत्नी मायके भोपाल और मां अपनी बहन के घर सांईधाम चली गई थी। कंबल गैंग ने समीप दीपक नागर के घर धावा बोला। दीपक नानाखेड़ा स्थित घर पर था। उसके घर से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ 5 हजार रुपये चोरी किये। गैंग यही नहीं रुकी कुछ दूरी पर निशा मलिक के घर पहुंच गये। निशा हिमाचल प्रदेश गई हुई है। उसके घर से गैंग को कुछ ज्यादा हाथ नहीं लग पाया। तीन मकानों में धावा बोलने के बाद गैंग के चार-पांच सदस्य चंद कदमों की दूरी पर तिरुपति ड्रिम्स में पहुंच गये। यहां ग्राम लेकोड़ा स्थित अवंतिका यूनिर्वसिटी के प्रोफेसर नरेन्द्र सोलंकी के मकान से सोने की अंगूठी, कुछ नगदी चोरी किया। नरेन्द्र मूलरुप से महेश्वर के रहने वाले हैं और परिवार के साथ गये हुए है। ड्रिम्स में दूसरी वारदात रेलवे के टेक्निशियन विकास हाड़ा के घर में की गई। विकास का गऊघाट रेलवे कॉलोनी में मकान है। रात 10 बजे वह पत्नी की तबीयत खराब होने पर रेलवे कालोनी का आ गया था। उसके घर से डेढ़ लाख रुपये नगद, 2 लाख के आभूषण चोरी हुए है। 2 कालोनियों के बाद कंबल गैंग तिरुपति प्लेटिनियम में कृषक धीरज आंजना और मुकेश गिरी के घर पहुंच गई। धीरज परिवार के साथ रिश्तेदारी में आयोजित शादी में शामिल होने के लिये ग्राम विनायका गया था। उसके घर से 25 हजार रुपये नगद और कुछ आभूषण चोरी किये गये। मुकेश गिरी बडऩगर मार्ग पर सोयाबीन प्लांट में काम करता है और परिवार में शादी होने पर बिहार गया हुआ है। उससे पुलिस का संपर्क नहीं हो पाया है। आने पर ही चोरी हुए सामान का पता चल पायेगा।