April 26, 2024

उज्जैन। ई रिक्शा चालक की मौत के बाद परिजनों ने पोस्टमार्टम नहीं कराने की बात को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। देर रात पहुंची पुलिस ने समझाइश के बाद शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा। शनिवार सुबह परिजनों के सुपुर्द किया गया।
शुक्रवार देर रात फाजलपुरा में ई-रिक्शा चलाने वाले कुलदीप पिता कालू सिंह राठौर निवासी जवासिया गोयल देवास हाल मुकाम बापू नगर लाश बरामद हुई थी। जिसे जिला अस्पताल ले जाया गया। मामले की जानकारी लगने पर मृतक के परिजन अस्पताल पहुंचे। मामला संदिग्ध होने पर डॉक्टरों ने शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखने के लिए कहा और मामले की सूचना चिमनगंज थाना पुलिस को दी। जिस पर मृतक के पिता ने पोस्टमार्टम नहीं कराने और शव घर ले जाने की की जिद शुरू कर दी। उसे समझाने का प्रयास किया तो हंगामा करने लगा। चिमनगंज थाना पुलिस जिला अस्पताल पहुंची और परिजनों को समझाइश दी। उसके बाद शव पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। एसआई रघु कोकड़े ने बताया कि मृतक नशा करने का आदी था पूर्व में तीन बार दुर्घटना का शिकार भी हो चुका था। शनिवार सुबह पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंपा गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का कारण सामने आ पाएगा।