April 24, 2024

उज्जैन। दवा बाजार में दुकानों से चोरी हो रही मंहगी दवाओं पर हाथ साफ करने वाला मास्टर माइंड काम छोड़ चुका पूर्व कर्मचारी होना सामने आया है। पुलिस ने उसे साथियों के साथ हिरासत में लिया है। आज पुलिस मामले का खुलासा करने के बाद रिमांड पर लेगी। मुसद्दीपुरा में रहने वाला अभय कुमार पिता राजमल जैन दवा बाजार में अभय एजेंसी संचालित करता है। बी ब्लॉक में उसकी दुकान नम्बर 4 और 104 है। कुछ समय से दुकान में मंहगी दवाओं को स्टॉफ कम मिल रहा था। लगातार दवा कम होने पर चोरी की आशंका जताई गई और 1 फरवरी को मामले की शिकायत नीलगंगा थाने पर दर्ज कराई गई। अभय एजेंसी पर स्टॉक कम होने पर दवा बाजार के अन्य व्यापारियों ने भी अपने स्टॉक चैक किया। 3 दिन पहले सामने आया कि बोबल मेडिसीन सेंटर से भी लाखों की दवा गायब है। पुलिस ने मामला गंभीर होने पर जांच शुरु की। अभय एजेंसी पर रात के समय कैमरे बंद होना सामने आया। वहीं बोवल मेडिसीन पर कैमरे चैक करने पर एक संदिग्ध दिखाई दे गया। पुलिस ने उसकी पहचान के प्रयास किये तो मामले में सफलता मिल गई। सूत्रों के अनुसार वारदात को अभय एजेंसी से कुछ महिनों पहले काम छोड़ चुका कर्मचारी रोहित अंजाम दे रहा था। उसने वारदात में अपने साथ मुकेश निवसी बैरछा, जीवन निवासी अम्बोदिया और मक्सी के रहने वाले कुछ साथियों को जोड़ लिया था।