April 16, 2024

इंदौर। दिसम्बर माह में मलेशिया एयर लाइन्स में काम करने वाली के एयर होस्टेज को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। उसके पास से 1 किलो 100 ग्राम अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपए एमडीएम ड्रग जप्त किया था। इस मेफेड्रोन को आमतौर पर तस्कर म्याऊं म्याऊं के नाम से जानते हैं। इसी कोड वर्ड में इसका सौदा होता है। युवती ने पूछताछ में दो अपने अन्य साथियों के नाम उजागर किए थे। जिसमे रवि पिता एस.शंकर (50) निवासी तमिलनाडू व राजेश पिता राजू सुब्रमण्यम (64) निवासी चैन्नई को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों से पूछताछ जारी है।
क्राइम ब्रांच पुलिस द्वारा पूर्व में एयर होस्टेस महिला को 1 किलो 100 ग्राम एमडीएमए ड्रग जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ 10 लाख रुपये बताई गई थी। पुलिस ने महिला को अपनी गिरफ्त में लिया था पूछताछ में पुलिस को कई अलग-अलग नामों का खुलासा हुआ था। जिसमें महिला से पूछताछ में जिन लोगो के नाम सामने आए थे उसमें मंदसौर इंदौर सहित अन्य और तीन आरोपियों को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में लिया था। आरोपियों की पूछताछ में चेन्नई और हैदराबाद से जुड़े हुए ड्रग माफियाओं की जानकारी मिली थी। पूछताछ में बात सामने आई है कि वे महिला एयर होस्टेस को ड्रग की सप्लाई करते थे। महिला मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में इसकी तस्करी करती थी वही हैदराबाद चेन्नई के ड्रग माफियाओं के कनेक्शन मुंबई से भी बताए जा रहे हैं ।जो कि मंदसौर और मध्य प्रदेश के अलग-अलग शहरों में अपना नेटवर्क फैला चुके थे फिलहाल आरोपियों से पूछताछ जारी है।