April 25, 2024

तीन संचालकों पर संपत्ति से बेदखल की कार्रवाई, यहां से पकड़ाई थीं थाईलैंड की लड़कियां

ब्रह्मास्त्र इंदौर। पुलिस कमिश्नर ने अनैतिक और असंगठित अपराधियों के विरुद्ध एक नई मुहिम छेड़ दी है। विजय नगर थाना क्षेत्र के शगुन आर्केड के स्पा सेंटर को एक साल के लिए सील कर दिया है। यहां क्राइम ब्रांच ने छापामार कार्रवाई करते हुए सैक्स स्केंडल का पर्दाफाश करते हुए थाईलैंड की लड़कियों को गिरफ्तार किया था। तीनों संचालकों से पुलिस कमिश्नर द्वारा लिखित जवाब मांगा गया था। स्पष्टीकरण में संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाने के चलते पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
कमिश्नर हरिनारायण चारी मिश्र के अनुसार विजयनगर क्षेत्र के 10 माह पहले भी स्पा सेंटर पर छापामार कार्रवाई की थी। तब स्पा के मालिक को समझाइश दी गई थी। लेकिन उसके बावजूद भी वही दुकान अनैतिक कार्यों के लिए किराए पर दे दी। हालांकि इस मामले में बीट के पुलिसकर्मियों पर भी गाज गिर सकती है। क्योंकि दस माह पहले भी जब यहां अनैतिक कार्य होते पाए गए थे, तब भी बीट प्रभारी पर कार्रवाई की गई थी। पुलिस अब अनैतिक कार्यों में लिप्त स्पा सेंटरों को इसी धारा के तहत सील करने की तैयारी में है। तीनो संचालक 1. मोहनलाल पिता रामचंद्र अग्रवाल निवासी धेनु मार्केट इन्दौर,2. पल्लवी मिश्रा पिता शंकरलाल तिवारी, निवासी 54 इन्दौर, 3. दिलीप पिता केदारनाथ मेहता निवासी मालवा मिल इन्दौर , पर कार्यवाही की गई है।