April 19, 2024

उज्जैन। आरडी गार्डी से बच्चा चोरी होने के मामला जांच कर रही पुलिस के सामने सोमवार दोपहर बच्चे को जन्म देने वाली प्रसूता की फाइल गायब होने की मामला पहुंचा। पुलिस ने मेडिकल कॉलेज का मामला होने पर हस्तक्षेप से इंकार कर दिया। इस बीच बच्चे की तलाश में संदेह के आधार पर आरडी गार्डी परिसर में पानी की टंकी से लेकर कचरा डंप तक खंगाले गये। विदित हो कि देवास के बागली में रहने वाली दुष्कर्म पीडि़ता ने 27 जनवरी को आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज में शिशु को जन्म दिया था। रविवार तड़के चार बजे जब पीडि़ता बच्चे का दूध पिलाने के लिये जगी तो बच्चा गायब मिला था। बच्चा चोरी होने की खबर से मेडिकल कॉलेज में हडकम्प मच गया। चिमनगंज पुलिस जांच के लिये पहुंच गई। बच्चे की तलाश की जा रही थी इसी बीच सोमवार को 36 घंटे मेडिकल कॉलेज के कुछ कर्मचारी चिमनगंज थाने पहुंचे और बताया कि बच्चे का जन्म देने वाली प्रसूता के दस्तावेजों की फाईल चोरी हो गई है। उन्होने पुलिस को शिकायती आवेदन सौंपा। लेकिन पुलिस ने दस्तावेजों के गायब होने का मामला स्टॉफ और प्रबंधन के बीच का होना बताया। जिस पर कर्मचारी वापस लौट गये। मामले में टीआई जितेन्द्र भास्कर का कहना था कि बच्चा चोरी होने के बाद दस्तावेजों की फाइल स्टॉफ के पास थी। जिसकी घटना के बाद पुलिस ने फोटो कॉपी कराकर जांच में अपने पास रख ली थी। पुलिस बच्चे की तलाश में लगी हुई है। मेडिकल कॉलेज में कैमरे बंद होने की वजह से अब तक कोई सुराग नहीं मिल पाया है। लेकिन प्रयास पूरी तरह से किये जा रहे है। मामले में मेडिकल कॉलेज प्रबंधन की लापरवाही समाने आ रही है।