April 25, 2024

संक्रमित मरीजों की घटती -बढ़ती संख्या से उलझन

ब्रह्मास्त्र इंदौर। एक हफ्ते के घटते- बढ़ते संक्रमित मरीजों की संख्या को देखते हुए एक्सपर्ट भी अब पशोपेश में हैं कि तीसरी लहर का पीक आ चुका है या फरवरी में आएगा। कुछ एक्सपर्ट का मानना है कि पीक आकर निकल गया और कुछ फरवरी में आने की बात कर रहे हैं। मध्यप्रदेश में 24 घंटे में 8062 नए केस आए हैं। इंदौर – ग्वालियर में 2-2 की मौत हुई है। इंदौर के लिए नए केस में भी थोड़ी राहत मिली है। एक दिन में करीबन 600 केस की कमी आई है। यहां 1197 संक्रमित मिले हैं, जबकि एक दिन पहले इंदौर में 6 की मौत और 1784 नए केस आए थे। प्रदेश में रविवार को सबसे ज्यादा केस भोपाल में 1757 आए। यहां संक्रमण दर इंदौर के मुकाबले दो गुनी से ज्यादा है। इंदौर की संक्रमण दर 11.57 प्रतिशत है, जबकि भोपाल की 28 प्रतिशत पर पहुंच गई है। ग्वालियर में 162, रतलाम में 119 और सागर में 115 नए केस आए हैं।

इंदौर में एक ही दिन में संक्रमण दर 4 प्रतिशत घटी

इंदौर में कोरोना संक्रमितों का ट्रेंड 24 घंटे में फिर बदला है। रविवार को 1197 नए संक्रमित मिले हैं, जबकि शनिवार को 1784 मिले थे। इसके साथ ही शनिवार को संक्रमण दर जो 17.10% थी, वो घटकर 11.57% हो गई। शनिवार को 6 मौत हुई थी। खास बात यह कि सैंपलिंग रोज की तरह 10 से 11 हजार के बीच ही हो रही है।