March 29, 2024

उज्जैन। कोरोना की तीसरी लहर ने शहर को पूरी तरह घेर रखा हैं। मंगलवार देर रात संक्रमण ने पूरे जिले में धमाल मचाया। 215 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सांसद अनिल फिरोजिया भी होम आइसोलेशन में अपना उपचार करा रहे हैं। देर रात स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी किए गए कोरोना हेल्थ बुलेटिन में संक्रमितों का दोहरा शतक लगना सामने आया है। शहर के 190 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं जिले की तहसीलों में शामिल नागदा 7, खाचरोद 2, घटिया 3, तराना 3, महिदपुर 3, बडऩगर 1 और ग्रामीण क्षेत्र के 6 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है। स्वास्थ विभाग को 2006 सैंपल की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी। 215 में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद एक्टिव मरीजों की संख्या 1409 पहुंच चुकी है वहीं पॉजिटिव दर 10.17 प्रतिशत सामने आई है। मंगलवार को स्वस्थ होने वालों की संख्या 59 रही। सांसद अनिल फिरोजिया ने संपर्क में आए कार्यकर्ता और साथियों से अपनी जांच कराने और होम आइसोलेट होने की बात कही है।