March 29, 2024

उज्जैन। 7 साल पहले अवैध खनन और राजस्व चोरी के मामले महिदपुर रोड के रहने वाले कांग्रेसी नेता दिनेश जैन पर 30.29 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था। मामले में आज पुलिस ने कांग्रेसी नेता की गिरफ्तारी भी है।
महिदपुर रोड के कांग्रेसी नेता दिनेश जैन बोस द्वारा यह जा रहे अवैध खनन को लेकर प्रशासनिक टीम द्वारा वर्ष 2014 में कार्रवाई की थी। कांग्रेसी नेता द्वारा करोड़ों की राजस्व चोरी का मामला सामने आने पर 30.29 करोड़ का जुर्माना किया गया था। लेकिन जुर्माने को लेकर कांग्रेसी नेता न्यायालय पहुंच गया था। लंबी चली सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने जुर्माने को यथावत रखते हुए दिनेश जैन पर प्रकरण दर्ज करने के आदेश जारी कर दिए थे। अगस्त 2021 में महिदपुर रोड पुलिस द्वारा राजस्व चोरी और अवैध खनन का मामला दर्ज किया। मामले में आज सुबह दिनेश जैन के घर पर दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि पुलिस न्यायालय में पेश कर रिमांड पर ले सकती है। वही मामले को लेकर परिजनों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ हो सकती है।