April 18, 2024

उज्जैन। इस्कॉन मंदिर के पास पॉश कालोनी महाश्वेता नगर में बड़े पैमाने पर जुआं खेला जा रहा था। एएसपी डॉ. रविन्द्र वर्मा ने माधवनगर की टीम के साथ दबिश दी तो मंहगी शराब की बोतले भी बरामद हो गई। 10 लोगों को हिरासत में लिया गया। जो रसूखदार होना बताये जा रहे है। रविवार शाम को माधवनगर पुलिस को सूचना मिली थी कि महाश्वेता नगर में रहने वाले जितेन्द्र मूलचंदानी के मकान में बड़े पैमाने पर जुआं खेला जा रहा है। एएसपी वर्मा ने माधवनगर थाने के एसआई महेन्द्र मकाश्रे, प्रेम मालवीय, के साथ आरक्षक, प्रधान आरक्षकों टीम बनाई और मौके पर पहुंच सबसे पहले मकान की घेराबंदी की। उसके बाद अंदर दबिश दी गई। जहां एक टेबल पर ताश पत्ती से हार-जीत का दांव लगाया जा रहा था, साथ ही मंहगी शराब की बोतले और ग्लिास रखे हुए थे। पुलिस टीम को देख जुआं खेल रहे लोगों में अफरा-तफरी मच गई, लेकिन सभी चारों ओर से घिरे हुए थे। मौके से 10 लोगों को हिरासत में लिया। भारी मात्रा में नगदी बरामद के साथ 11 मोबाइल जब्त किये गये। आधे घंटे बाद पुलिस की टीम बाहर निकली और हिरासत में लिये गये लोगों को माधवनगर थाने लाया गया। जहां जुआं एक्ट के साथ शराबखोरी का मामला दर्ज किया गया है।