March 28, 2024

फूड डिपार्टमेंट के अफसरों ने मारा छापा, 450 किलो नकली घी, 50 किलो पनीर व मशीन जब्त, घी हो रहा था पेक

ब्रह्मास्त्र इंदौर। खाद्य विभाग और लसूड़िया पुलिस ने नकली घी और पनीर फैक्ट्री पर छापा मारा है। बताया जा रहा है कि यह नकली घी और नकली पनीर लंबे समय से बनाया जा रहा था और बाजार में उतारा जा रहा था। लसूड़िया इलाके में स्थित फैक्ट्री से करीब 450 किलो नकली घी, 50 किलो पनीर, मशीन व खाली जार जब्त किया है।
थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल ने बताया कि सूचना मिली थी कि इलाके में नकली घी व अमानक स्तर का पनीर तैयार करने वाली कंपनी संचालित की जा रही है। कार्रवाई लसूड़िया मोरी की बिल्डिंग में की गई। फैक्ट्री का संचालक रूपेश सोलंकी पिता चुन्नी लाल सोलंकी निवासी बैतूल इसे संचालित कर रहा था।
जानकारी के अनुसार रूपेश सोलंकी हर महीने करीब 10 लाख रुपए का व्यापार करता था। कच्चा माल मंगवा कर नकली घी तैयार करता था। पुलिस पता कर रही है कि आखिर अब तक उसने कितना और कहां–कहां माल खपाया है।