April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। तब जबकि शहर में लगातार कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है, सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए उज्जैन में भी मंगलवार को एक ही दिन में 170 नए कोरोना मरीज सामने आए हैं। ऐसी स्थिति में भी ठहाका सम्मेलन के नाम पर उज्जैन में करीबन 2000 लोगों की भीड़ जुटा ली गई। गौरतलब है कि कोरोना काल की इस तीसरी लहर में खुद सरकार ने तय किया है कि शादी में शादी समारोह में 200 से अधिक लोगों की भीड़ नहीं होनी चाहिए। शव यात्रा तक में 50 लोग ही शामिल हो सकेंगे। तब मंगलवार की शाम को लगभग 2000 लोगों की भीड़ ठहाका सम्मेलन में प्रशासन को मुंह चिढ़ाती स्पष्ट नजर आ रही है। तब कोरोना को लेकर जागरूक करने और मास्क आदि न पहनने वालों पर सख्त कार्रवाई करने वाला प्रशासन कहां सो गया था..?
लोग सवाल कर रहे हैं कि कोरोना काल में गरीब 200 से अधिक लोगों को बुलाकर शादी नहीं कर सकता और अंतरराष्ट्रीय ठहाका सम्मेलन के नाम पर 2000 लोग भी बुलाए जा सकते हैं। बाजार में मास्क लगाकर निकलने वालों के साथ पुलिस और नगर निगम किस तरह का सख्त व्यवहार कर रही है, यह भी किसी से छुपा हुआ नहीं है। फिर यहां 2000 लोगों की भीड़ पर प्रशासन का आंखें मूंद लेना उसकी खुद की ही कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रहा है। अब विवाद खड़ा होगा तो ज्यादा से ज्यादा क्या होगा? हजार दो हजार की चालानी कार्यवाही कर दी जाएगी। शहरवासियों का आक्रोश इसलिए है कि एक तरफ तो शहर में लगातार कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में इतना बड़ा आयोजन करने की क्या जरूरत थी..?इस तरह के आयोजन कैंसिल भी किए जा सकते थे। गौरतलब है कि यह वही आयोजन है जिसमें हाल ही में द कपिल शर्मा शो में बच्चा यादव का किरदार निभाने वाले कलाकार कॉमेडियन किकू शारदा ने इस फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया था कि उनका फोटो और उनके किरदार वाले नाम बच्चा यादव का दुरुपयोग हो रहा है। शहर में किकू शारदा यानि बच्चा यादव का फोटो लगाकर पोस्टर बनाए गए थे। जिसका यह आशय था कि बच्चा यादव ( किकू शारदा )भी इस कार्यक्रम में आने वाले हैं। बच्चा यादव ने बाकायदा वीडियो जारी कर कहा था कि मैं इस सम्मेलन का हिस्सा नहीं हूं। मेरा नाम बगैर अनुमति के उपयोग किया जा रहा है। इसे तुरंत हटाया जाए अन्यथा कानूनी कार्यवाही भी हो सकती है।