April 20, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। छत्तीसगढ़ से हीरे चुराकर इंदौर में बेचने की फिराक में घूम रहे दो बदमाशों को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 55 नग हीरे नुमा पत्थर बरामद किए हैं। आरोपियों के मुताबिक उन्होंने छत्तीसगढ़ से हीरे चोरी किए हैं। कीमत साढ़े तीन लाख रुपए है। पुलिस हीरे की जांच करवा रही है।
पुलिस आयुक्त हरिनारायण चारी मिश्रा को खबर मिली थी कि परदेशीपुरा शिव मंदिर के पास दो लोग खड़े हैं। कुछ हीरे औने – पौने दामों में बेचने के लिए घूम रहे हैं। इसके बाद उन्होंने पुलिस टीम भेजी। पुलिस ने वहां से दो बदमाशों को पकड़ा। इनके नाम तेजा उर्फ अशोक पुत्र अंतरसिंह निवासी धार और विक्रम पुत्र सत्यनारायण निवासी चंदननगर हैं। पुलिस ने आरोपियों के पास से 55 नग हीरेनुमा पत्थर बरामद किए, जिनकी कीमत साढ़े तीन लाख रुपए बताई जा रही है।
इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से दो मोबाइल फोन भी बरामद किए, जिनकी कॉल डिटेल निकाली जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके कि उनके गिरोह से और कौन कौन जुड़ा है। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि ये हीरे गरियाबंद ( छत्तीसगढ़ ) से कुछ माह पहले चुराए थे। उनको बेचकर पैसा कमाना चाहते थे। पुलिस जहां आरोपियों से पूछताछ कर रही है, वहीं हीरों की भी जांच करवाई जा रही है कि ये असली हैं या नहीं। इनकी कीमत कितनी हो सकती है।