March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। आबकारी इंदौर संभाग के उपायुक्त संजय तिवारी के निर्देश पर इंदौर संभाग के सभी 8 जिलों में शराब की अवैध बिक्री और परिवहन की जाँच करने के लिए इंदौर और धार आबकारी विभाग शराब तस्करों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रहा है। धार सहायक आयुक्त आबकारी यशवंत धनोरा ने धरमपुरी क्षेत्र में 25 पेटी देशी शराब ले जा रही दो कारें मारुति स्विफ्ट एमपी 09 सीजे 2342 व वेंटो कार एमपी 41 सीए 1119 जब्त की। धार जिला आबकारी नियंत्रक आर एस राय ने नेतृत्व किया। शराब और कारों की कुल कीमत 8,12,000 रुपये है। इंदौर के सहायक आयुक्त आबकारी राजनारायण सोनी के निर्देशन में इंदौर ग्रामीण क्षेत्र के चोरल सिमरोल रोड पर 10 पेटी देशी शराब ले जा रही मैजिक वैन को जब्त कर लिया। ट्रैप टीम का नेतृत्व इंदौर आबकारी नियंत्रक राजीव द्विवेदी ने किया। जब्त मैजिक वैन व जब्त शराब की कुल कीमत 2 लाख 50 हजार रुपये है। दोनों ट्रैप में आरोपितों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम 34(1) एवं 34(2) के अन्तर्गत प्रकरण पंजीबद्ध कर सभी आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया।