April 25, 2024

उज्जैन। ओला वृष्टि से प्रभावीत किसानों ने सोमवार को कलेक्टर के दफ्तर के समक्ष कोठी पर प्रदर्शन किया।इस दौरान किसानों ने कृषि मंत्री कमल पटेल को आड़े हाथ लिया।किसानों ने धरातल पर आकर नुकसान देखने का कहा।

बाद मैं प्रशाशन के अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।   किसानों ने कहा कि   कृषि मंत्री कमल पटेल ,सिर्फ भाषण बाजी ना करें। किसानों की मदद भी करें। किसानों ने ओलावृष्टि की वजह से हुए नुकसान की भरपाई करने की मांग।किसानों ने कहा मंत्री कमल पटेल सिर्फ़ भोपाल से आश्वासन ना देते हुए खेत पर आकर नुकसान का आकलन करें।

किसानों ने एक समाचार पत्र का नाम लिए बगैर कहा कि उन्होंने ज्वार ओर मक्का बराबर ओले गिरने का बताया,जबकि दूसरे दिन दोपहर मैं अधिकारियों के निरीक्षण के दौरान भी नीबू के आकार के ओले उन्हें किसानों ने खेत से उठा कर दिए ओर बताए थे।किसानों ने कहा कि लहसन की 50 हजार रुपये बीघा की फसल 5 हजार की नहीं बची।किसान 7 हजार के महीने का बिजली का बिल चुका रहा है।