April 18, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। शनिवार को कोरोना के 621 नए मरीज मिले हैं। एक दिन पहले संख्या 618 थी। कोरोना संक्रमण अब बीएसएफ कैम्पस, आईआईएम, कैट कॉलोनी, मेडिकल होस्टल व महिला थाना तक फैल गया है। इस बीच शनिवार को 159 मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया है। एक्टिव मरीज 2683 हो गए हैं। संक्रमण दर 6 से ऊपर है। पिछले दो दिन में एरोड्रम क्षेत्र स्थित बीएसएफ कैम्पस के करीब 35 से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमण की चपेट में आए हैं। इसमें 16 वर्ष से लेकर 48 वर्ष तक हैं और सभी पुरुष हैं। इसी तरह आईआईएम में भी 7 पॉजिटिव पाए गए हैं। आरआर कैट कॉलोनी में भी 6 संक्रमित मिले हैं। एमजीएम मेडिकल गर्ल्स हॉस्टल की चार छात्राएं संक्रमित हुई है। महिला थाने में चार लोग पॉजिटिव पाए गए। शनिवार को जो नए 621 पॉजिटिव पाए गए, उनमें भी इन क्षेत्रों से और भी संक्रमित मिलने की आशंका है।

उज्जैन में 63 पॉजिटिव:एक माह में पहली बार घटे

उज्जैन में एक माह में पहली बार कोरोना के मरीजों की संख्या में कमी आई। 7 जनवरी को 65 मरीजों की तुलना में 8 को 63 मरीज कोरोना पॉजिटिव मिले। लेकिन अच्छी बात ये है कि एक माह में पहली बार ऐसा हुआ है जब कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर आने की बजाय कम हुई है। डॉक्टरों का कहना है कॉण्टेक्ट ट्रेसिंग और होम आइसोलेशन करने से यह नतीजे मिले हैं। शनिवार को देर रात जारी कोरोना रिपोर्ट में 63 मरीज कोरोना पॉजिटिव आए। इनमें से 57 उज्जैन के साथ नागदा में 4, महिदपुर और तराना में एक-एक मरीज मिले।