April 18, 2024

उज्जैन। विकास कार्यों के नाम पर सरपंच से कमीशन के रूप में रिश्वत मांग रहे कराना जनपद सीईओ को ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथ पकड़ा किया है। सरपंच ने मामले की शिकायत दर्ज कराई थी।
ग्राम पंचायत बड़ेली के सरपंच लक्ष्मीनारायण धाकड़ से विकास कार्यों के लिए कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग कर रहे तराना जनपद सीईओ कीर्ति राज की शिकायत ईओडब्ल्यू कार्यालय पहुंचकर सरपंच ने दर्ज कराई थी।

ईओडब्ल्यू की टीम ने मामले की पुष्टि करने के बाद आज सरपंच को रिश्वत की राशि 20 हजार रुपए लेकर सीईओ के कार्यालय भेजा। जैसे ही रिश्वत की राशि सरपंच द्वारा कीर्ति राज को दी गई तो टीम ने दबिश देकर उसे रंगे हाथ पकड़ लिया। सरपंच पूर्व में विकास कार्यों के नाम पर 70 हजार रुपए दे चुका था। लेकिन जनपद सीईओ लगातार कार्यों के नाम पर कमीशन के रूप में रिश्वत की मांग कर रहा था।