April 25, 2024

भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संकेत दिए हैं कि प्रदेश में कोरोना एक बार फिर तेजी से पैर पसार रहा है। रविवार को जिलों की क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के साथ बैठक में उन्होंने कहा- कोरोना के केस अब तेजी से बढ़ना शुरू हो गए हैं। हम संकट के मुहाने पर खड़े हैं। कोरोना की दूसरी लहर की तरह तीसरी लहर में केस बढ़ने का ट्रेंड दिख रहा है। इससे निपटने की तैयारी रखें।
मुख्यमंत्री ने कलेक्टरों को निर्देश दिए कि दवा-इंजेक्शन का कम से कम एक माह का स्टॉक हर जिले में रहना चाहिए। हर जिले में फीवर क्लीनिक फिर से शुरू करें और जिला स्तर के अलावा हर ब्लॉक में कोविड केयर सेंटर बनाएं। उन्होंने कोरोना के सैंपल टेस्ट बढ़ाने के साथ यह भी कहा कि सैंपल रिपोर्ट 24 घंटे में आए।

पिछली बार भी इंदौर- भोपाल में यही ट्रेंड था
उन्होंने कहा – दूसरी तरह से तुलना करें तो तीसरी लहर में वही ट्रेंड दिखाई दे रहा है। दूसरी लहर में सबसे पहले इंदौर और फिर भोपाल में कोरोना केस बढ़ना शुरू हुए थे। तीसरी लहर में भी इंदौर के बाद भोपाल में केस बढ़ना शुरू हो गए हैं।