April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। दस्तावेजों में हेराफेरी कर गरीबों के राशन पर लंबे समय से डाका डाला जा रहा था। गरीबों का हक यानी अन्न बाजार में बेचा जा रहा था।
लसूडिय़ा पुलिस ने खाद्य विभाग के साथ शासकीय मूल्य की दुकान के निरीक्षण में गड़बड़ी मिलने पर करीब एक माह बाद संपूर्ण जांच के बाद दुकान के विक्रेता सहित 4 लोगों पर प्रकरण दर्ज किया है।
कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी शिवसुंदर व्यास ने पुलिस के साथ पिछले माह 21 नवंबर को तलावली चांदा स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान का निरीक्षण किया था। जांच में कंट्रोल दुकान पर सामान में कई अनियमितता पाई जाने पर दुकान के दस्तावेजों को जब्त कर खाद्य विभाग द्वारा विस्तार से जांच की गई तो उक्त दुकान पर बड़े पैमाने पर गरीबों के राशन के साथ हेरफेर किया गया। इस पर कल शासकीय उचित मूल्य की दुकान के विक्रेता हरीश सोलंकी, सहायक (नॉमिनी) अमित कलसी, राजेन्द्र चौकसे सदस्य भानगढ़ आपूर्ति स्टोर और चालक सलीम खान के खिलाफ आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।