March 29, 2024

उज्जैन। बीती रात 4 युवकों ने चेकिंग में तैनात 2 थानों के पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट कर दी। युवक खुद को भाजपा युवा मोर्चा का नेता बता रहे थे। पुलिस ने रात में घेराबंदी कर चारों को हिरासत में ले लिया है। नानाखेड़ा और माधव नगर थाना पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा का प्रकरण दर्ज किया है। एक युवक पुलिसकर्मी का पुत्र है।
रात्रि गश्त पर निकली माधव नगर थाना पुलिस दशहरा मैदान में वाहनों को चेक कर रही थी। इस दौरान तेज रफ्तार में दौड़ती कार को पुलिस ने रोक लिया। जिसमें 4 युवक सवार थे पूछताछ करने पर चारों खुद को भाजपा युवा मोर्चा का नेता बताने लगे। चारों ने शराब पी रखी थी पुलिस ने उनसे देर रात आने जाने का कारण पूछा तो अभद्रता शुरू कर दी। उपनिरीक्षक प्रेम मालवीय ने चारों के द्वारा की जा रही अभद्रता का वीडियो बनाना शुरू किया तो उन्होंने मारपीट शुरू करते हुए वर्दी पकड़ कर खींच दी। घटनाक्रम की जानकारी लगते ही एसआई महेंद्र म्हात्रे मौके पर पहुंचे चारों मौके से भाग निकले। उन्हें पकड़ने के लिए वायरलेस सेट पर पॉइंट चलाया गया चारों नानाखेड़ा ट्रेजर बाजार के समीप अर्चना अस्पताल के सामने पहुंच गए। जहां सहायक उप निरीक्षक सतीश नाथ ने उन्हें रोका तो चारों ने उनके साथ भी झूमा झटके कर अभद्रता की। 2 थानों के पुलिस कर्मियों के साथ हुई घटना के बाद पुलिस अलर्ट हो गई। तत्काल ही रात्रि गश्त में शामिल पुलिस टीमें युवकों की घेराबंदी में लग गई। नशे में पुलिस के साथ अभद्रता करने वाले युवकों को नीलगंगा थाना पुलिस ने हरी फाटक ब्रिज के समीप घेर लिया। इस दौरान सामने आया कि युवकों में शामिल रवि भदोरिया पुलिस विभाग के ही एसआई प्रमोद भदोरिया का पुत्र है जो आनंद नगर में रहता है। उसके साथी नरेंद्र सूर्यवंशी निवासी कंचनपुरा और अजय राठौर तथा मोनू कुमावत है। माधव नगर थाना पुलिस ने चारों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने का प्रकरण दर्ज किया है। वही नानाखेड़ा थाना पुलिस द्वारा रवि भदोरिया और नरेंद्र सूर्यवंशी के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। चारों युवक माधव नगर थाना पुलिस की हिरासत में है। उनकी कार भी जप्त की गई है। दोपहर बाद चारों को न्यायालय में पेश किया जा सकता है। चारों का नया वर्ष सलाखों के पीछे मनेगा।