March 29, 2024

उज्जैन। जुपिटर से गांजा सप्लाय करने वाले तस्कर को सोमवार सुबह पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया। उसने डिक्की में 1 किलो 600 ग्राम गांजा छुपाकर रखा था। पूछताछ के लिये न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। तराना टीआई संजय मंडलोई ने बताया कि कुछ दिनों से जुपिटर पर सवार होकर एक वृद्ध द्वारा गांजा सप्लाय करने की सूचना मिल रही थी। सोमवार तड़के सूचना मिली कि वह महिदपुर नाका की ओर से शासकीय कन्या विद्यालय की ओर किसी को डिलेवरी देने आ रहा है। एसआई बीएल चौधरी, एएसआई लोकेन्द्रसिंह जादौन, प्रधान आरक्षक मानसिंह ने अपनी टीम के साथ घेराबंदी की। जैसे ही विद्यालय के पास जुपिटर पर सवार वृद्ध पहुंचा। उसे रोक तलाशी ली गई, उसने डिक्की में गाजे से भरी थैली छुपाकर रख रखी थी। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम छोटू पिता नजर मोहम्मद 52 वर्ष निवासी मदारबड़ तराना बताया। अपराधिक रिकार्ड खंगालने पर उसके खिलाफ पूर्व में सट्टे, आबकारी, जुआ एक्ट के 8 अपराध दर्ज होना सामने आये है। उसके पास से बरामद गांजा 1 किलो 600 ग्राम होना सामने आया है। जिसकी कीमत 16 हजार से अधिक सामने आई है। प्रारंभिक पूछताछ में वह कुछ बताने को तैयार नहीं था। मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज कर दोपहर में न्यायालय पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। इस बात कही जानकारी जुटाई जा रही है कि वह गांजा कहां से लाया था और किसे देने आ रहा था। वह अब तक किसी-किसी को तराना में गांजा सप्लाय कर चुका है।