March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की सीमा पर बड़ी मुठभेड़ हुई है। सीआरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मिलकर एक मुठभेड़ में 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। ये मुठभेड़ सोमवार सुबह किस्ताराम थाना इलाके के जंगलों में हुई है। सीआरपीएफ, तेलंगाना और छत्तीसगढ़ की पुलिस ने संयुक्त अभियान में इस मुठभेड़ को अंजाम दिया है। तेलंगाना के भद्रादरी कोठागुडम जिले के एसपी सुनील दत्त ने इस बारे में अधिक जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आॅपरेशन अभी भी जारी है।
हम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ये मुठभेड़ तेलंगाना ग्रे हाउंड्स और नक्सलियों के बीच हुई है। वहीं मौके पर लगातार सर्चिंग आॅपरेशन जारी है। एसपी सुनील दत्त ने बताया कि तेलंगाना और छत्तीसगढ़ के सीमावर्ती क्षेत्र किस्ताराम पीएस सीमा के वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में छह नक्सली मारे गए हैं। एसपी ने बताया कि यह आॅपरेशन तेलंगाना पुलिस, छत्तीसगढ़ पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान है। करीब एक हफ्ते पहले छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इस दौरान सुरक्षाबलों के जवानों ने 6 लाख रुपए की इनामी 2 महिला नक्सलियों को मार गिराया है। खुफिया सूचना के आधार पर अरनपुर थाना क्षेत्र के गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों में मुठभेड़ शुरू हुई थी।

5 और 1 लाख के इनामी नक्सल ढेर

दंतेवाड़ा जिले के एसपी अभिषेक पल्लव ने इस मुठभेड़ की पुष्टी की थी। उन्होंने मीडिया को बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के तहत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में मलांगेर एरिया कमेटी की सदस्य हिड़मे कोहरामे और चेतना नाट्य मंडली की प्रभारी पोज्जा को मार गिराया है। पल्लव ने बताया कि नक्सली कोहरामे के सर पर 5 लाख रुपए और पोज्जा के सर पर 1 लाख रुपए का इनाम है।