March 29, 2024

उज्जैन। गंभीर नदी में रविवार को बुलेट पानी डूबी देख लोगों ने युवक के गिरने की सूचना पुलिस को दी। 2 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची। बुलेट बाहर निकालने पर इंदौर से चोरी होना सामने आई। जांच में युवक के डूबने की सूचना झूठी होना सामने आ है। भैरवगढ़ से उन्हेल की ओर जाने वाले रुपाखेड़ी मार्ग पर गुजर रही गंभीर नदी की पुलिया से पानी में डूबी बुलेट देखकर लोगों ने युवक के डूबने की सूचना पुलिस को दी। भैरवगढ़ टीआई प्रवीण पाठक और उन्हेल थाने से एसआई पवन वास्कले अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंच गये। नदी में पानी कम होने पर बुलेट दिखना सामने आया। जिसे बाहर निकालने के बाद युवक के डूबने की आशंका में सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ सामने नहीं आया। किसी ने युवक को गिरते नहीं देखा था। पुलिस ने बुलेट की जानकारी जुटाने के लिये उसका चेचिस और इंजन न बर सर्च किया। पता चला कि बुलेट इंदौर के खजराना क्षेत्र में रहने वाले संजय अग्रवाल की है। जिससे संपर्क करने पर सामने आया कि बुलेट 2019 में भंवरकुआं थाना क्षेत्र से चोरी हो गई थी। जिसकी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। सालभर तक बुलेट का पता नहीं चलने पर उसने बीमा क पनी से बीमा राशि प्राप्त कर ली है। उन्हेल पुलिस बुलेट अपने साथ थाने ले गई और भंवरकुआं पुलिस से संपर्क किया। इंदौर से एक-दो दिन में पुलिस उन्हेल पहुंचकर बुलेट को जब्त करेगी। एसआई वास्कले के अनुसार ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बुलेट को नदी में धकेला गया है और उसे फेंके ज्यादा समय नहीं हुआ है। कंडीशन काफी अच्छी बनी हुई है।