April 25, 2024

– श्री बाल हनुमान, गेबी साहब, सूर्य मुखी हनुमान सहित कई प्रसिद्ध मंदिरों में महाआरती, भंडारे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन में आज सोमवार सुबह से हनुमान अष्टमी पर्व की धूम मची हुई है। प्राचीन हनुमान मंदिरों में दिनभर धार्मिक अनुष्ठान व उत्सव होंगे।

महाकाल मंदिर स्थित प्रसिद्ध बाल हनुमान के पुजारी पंडित सुलभ शांतु गुरु ने बताया सुबह 11 हजार बेसन के लड्‌डुओं का महाभोग लगाकर आरती की गई। नौ दिनी रामायण पारायण का समापन हुवा। शाम को 7 बजे महाआरती की जाएगी व बाबा की प्रसादी होगी। गेबी साहब के पुजारी राजू गुरु ने बताया हनुमान अष्टमी पर्व के उपलक्ष्य में मंदिर में आकर्षक सजावट की गई है। दिनभर विशेष शृंगार दर्शन होंगे, प्रसादी वितरण चलेगा। शाम को महाआरती की जाएगी। गढ़कालिका के पास श्री विष्णु चतुष्ठिका स्थित श्री कुमारेश्वर हनुमान मंदिर पर शृंगार-आरती की जाएगी। पुजारी गौरव नारायण उपाध्याय ने बताया सुबह से केसरिया दूध की प्रसादी बंट रही है। सुंदरकांड भी होगा। वहीं पीपलीनाका स्थित श्री गुमानदेव हनुमान मंदिर पर भी नौ दिनी धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं जिसका समापन। आज होगा। पुजारी चंदन श्यामनारायण व्यास ने बताया कि सुबह अभिषेक-पूजन, शृंगार किया व शाम को महाआरती कर महाप्रसादी वितरण किया जाएगा। महाकाल मंदिर स्थित कोटितीर्थ कुंड के किनारे सूर्यमुखी हनुमान मंदिर में भी आकर्षक स्वर्ण श्रृंगार किया गया है। पुजारी दिनेश गुरु ने बताया कि शाम को यहा महाआरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा।

श्री वीर हनुमान मंदिर कार्तिकचौक पर आज शाम 56 भोग, भजन, महाआरती

महाकाल वन कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित स्वयं-भू प्राचीन दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी पर्व के अवसर पर दिनभर धार्मिक आयेाजन होंगे। मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया सुबह हनुमानजी महाराज का पूजन-अर्चन किया गया। दिनभर दिव्य शृंगार दर्शन होंगे। शाम 6 बजे 56 भोग लगेगा व संगीतमय भजन संध्या होगी। रात्रि में महाआरती के साथ समापन होगा व भक्तों को प्रसादी वितरण किया जाएगा। सभी आयोजन कोरोना से सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नियम पालन के साथ मनाए जाएंगे।

नगर में आज 108 हनुमान यात्राएं भी निकाली जाएगी 

हनुमान अष्टमी पर्व के अवसर पर उज्जैन में आज परंपरा अनुसार भक्तों द्वारा 108 हनुमान दर्शन यात्रा भी निकाली जाएगी। यह यात्रा सुबह अंकपात के पास स्थित श्री उत्तरामुखी हनुमान मंदिर से आरंभ होगी जिसका समापन कार्तिकचौक स्थित श्री वीर हनुमान मंदिर पर किया जाएगा। यात्रा में भक्त वाहनों से ध्वज लहराते हुए व जयकारे लगाते हुए निकलेंगे।