April 25, 2024

– सोशल मीडिया पर लोगों ने फोटो-वीडियो अपलोड कर ली आपत्ति

– कर्मचारी अपनी सेटिंग से घूमा रहे, उक्त मंदिर सूची में ही नहीं है

ब्रह्मास्त्र उज्जैन।   महाकाल मंदिर की उज्जैन दर्शन बस को यात्रियों को निजी मंदिरों में दर्शन कराते देखा गया है। जबकि आम तौर पर दर्शन बस उज्जैन के शासकीय एवं प्रसिद्ध मंदिरों में ही श्रद्धालुओं को ले जाती है।

इसी में ही दिनभर लग जाता है। हाल ही में जब मंदिरों से जुड़े कुछ लोगों ने महाकाल मंदिर प्रबंध समिति की बस को भैरवगढ़ पुल के पास एक निजी मंदिर के बाहर खड़े देखा तो उन्होंने पता किया बस वाले यात्रियों को वहां दर्शन करवा रहे हैं जबकि उक्त मंदिर किसी भी स्तर पर उज्जैन दर्शन की सूची में शामिल नहीं है और ऐसे तो उज्जैन में हजारों मंदिर है फिर दर्शन बस लोगों को कहां-कहां ले जाएगी। बताया जाता है कि यह कर्मचारियों की सेटिंग से की दर्शन का काम चल रहा है।

समिति के अधिकारी ध्यान दे कि बस कहां जा रही और कहां नहीं

समिति के अधिकारियों को भी इस ओर ध्यान देना चाहिए कि उज्जैन दर्शन के लिए बस को नियम अनुसार कहां-कहां ले जाना चाहिए और कहां नहीं।

बात दर्शन की नहीं शहर में ऐसे हजारों मंदिर कहां कहां जाएगी बस

यह बात अलग है कि बस मंदिर में दर्शन के लिए ही गई होगी पर बस यदि ऐसे छोटे या निजी मंदिर में जाने लगी तो कल से अन्य मंदिर वाले भी मांग कर सकते हैं कि उनके यहां भी बस लाई जाए फिर समिति क्या करेगी।