March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली। दिल्ली एनसीआर, यूपी, हरियाणा और राजस्थान समेत समूचे उत्तर भारत में कड़ाके की सर्दी का कहर जारी है। बीते 24 घंटों में जहां राजस्थान में तापमान शून्य से नीचे लुढ़क गया तो वहीं दिल्ली में भी पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस तक नीचे आ गया। सोमवार को दिल्ली में कड़ाके की सर्दी के साथ सुबह हुई है। शीतलहर के चलते तापमान में तेज गिरावट देखने को मिली है। सफदरजंग में तापमान 3.2 और लोधी रोड पर 3.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसके अलावा 22 और 23 दिसंबर को पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी का भी अनुमान है। इसके चलते सर्दी का असर और बढ़ सकता है।