April 24, 2024

– 70 मीटर विस्तारीकरण योजना के विरोध में महिलाओं ने लगाए नारे

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र के रहवासियों एवं व्यापारियों ने शनिवार को देर शाम क्षेत्र में पैदल मार्च निकाला व प्रशासन की महाकाल मंदिर के बाहर 70 मीटर तक विस्तारीकरण योजना का विरोध किया।

रहवासी बाबू यादव ने बताया क्षेत्र के महिला, पुरुष एवं बच्चे सभी एक साथ विरोध स्वरूप लाइन से पैदल निकले। सभी के हाथों में विरोध स्वरूप नारे लिखी तख्तियां थी।  रहवासी महाकाल मंदिर विस्तारीकरण योजना का कई दिनों से लगातार विरोध कर रहे हैं। क्षेत्र के प्रभावित लोगों का कहना है कि यदि विस्तारीकरण होता है तो इससे हजारों लोग बेघर व बेरोजगार हो जाएंगे। लोगों की मांग है कि मंदिर के आसपास जितनी जगह में विस्तारीकरण किया जाना था वहां तोड़फोड़ हो चुकी है। अब इसके आगे के मकानों को सुरक्षित रहने दिया जाए ताकि लोग जीवन-बसर कर सके। कई मकानों में दुकानें चल रही है। इससे लोगों का रोजगार जुड़ा है। यहां तोड़फोड़ के बाद कुछ नहीं बचेगा सब खत्म हो जाएगा। तोड़फोड़ के अलावा अभी यहां मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाना है। ऐसे में लोगों का बहुत नुकसान होगा। शासन-प्रशासन से लोगों ने विरोध कर मांग की कि योजना को जनहित में निरस्त किया जाना चाहिए।