March 29, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। जिला प्रशासन की भूमाफियाओं के खिलाफ चल रही कड़ी कार्रवाई के तहत आज 8 आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई। सुपर कॉरिडोर पर हातोद तहसील में आने वाले सोनगिर में ब्लूमबर्ग के नाम से कुछ वर्ष पहले टाउनशिप घोषित की गई थी , जिस के कर्ताधर्ताओ ने 451 रु स्के. फ़ीट में डायरी पर प्लॉट बेचे। कॉलोनी के डेवलपर प्रफुल्ल सकलेचा हैं, जिन्होंने पटेल परिवार के साथ रेशो डील कर यह कॉलोनी विकसित करने की योजना बनाई और जितने भूखंड विकसित होने थे , उससे दोगुने से अधिक डायरियों पर बेच दिए। बाद में विकास कार्य भी नहीं किया। पिछले काफी समय से शिकायतकर्ता टाउनशिप के कर्ताधर्ताओं के दफ्तर चक्कर लगा रहे थे। डायरी पर बेचे माल के एवज में जब भूखण्ड मांगे गए तो डेवलपमेंट की राशि 350 रु स्के. फीट अलग से मांगी जाने लगी। इतना ही नहीं कॉलोनी का नाम भी ब्लूमबर्ग से बदलकर एस्ट्रोन ऑर्चिड कर दिया गया और नए सिरे से भी कई भूखंड बेच डाले। कई शिकायतकर्ताओं की जानकारी के आधार पर कलेक्टर मनीष सिंह ने इस पूरे मामले की जांच करवाई और जब यह पाया कि प्रफुल्ल सकलेचा सहित जमीन मालिकों और अन्य ने लोगों के साथ वाकई धोखाधड़ी की है तो प्रशासन ने हातोद थाने में प्रफुल्ल सकलेचा, रामेश्वर गुड्डा पटेल , विवेक राठी, मयंक , रजनीश जैन, अशोक शर्मा अनिल जैन , डॉ अरुण जैन सहित आठ आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई। . उल्लेखनीय है कि कुछ वर्ष पूर्व ब्लूमबर्ग कॉलोनी जोर – शोर से लांच की गई थी और उसके कर्ता-धर्ता प्रफुल्ल सकलेचा ने कई गरबा आयोजन करवाने के साथ-साथ फिल्मों में भी पैसा लगाया। उसी दौरान उसके एक ब्रोकर पिंकेश गोयल ने 4 साल पहले आत्महत्या भी कर ली थी। फिलहाल पुलिस को इन सभी आरोपियों की तलाश है।