April 25, 2024

ब्रह्मास्त्र बुरहानपुर। थाना खकनार पुलिस ने आदिम जाति सेवा सहकारी समिति, शेखापुर के समिति प्रबंधक की शिकायत पर संस्था के 9 लोगों द्वारा 1 करोड़ 65 लाख की धोखाधड़ी करने पर अपराध क्र. 976/21 धारा 409, 420, 34 भा.द.वि. का पंजीबद्ध किया है। राशि गबन की शिकायत की जाँच बैंक के 3 सदस्यीय दल द्वारा की गई। जाँच प्रतिवेदन में षड्यंत्र पूर्वक रिकॉर्ड में हेराफेरी किया जाना पाया गया। वर्ष 2014 से 2019 के बीच संस्था में पदस्थ रहे राजेन्द्र पिता प्रभाकर पाटिल, समिति प्रबंधक, सुनिल पिता नारायण महाजन, लिपिक, लखनलाल कैथवास, शाखा प्रबंधक, विजय लाकड़ा, शाखा लेखापाल, सुनिल चौधरी, अश्विन कृषि सेवा केंद्र, आलोक तिवारी, जिला विपणन अधिकारी, आर.एस. मांडले, सहायक लेखापाल, किटकुल चौहान, प्रभारी शाखा प्रबंधक, अनोखीलाल कैथवास, शाखा प्रबंधक सभी आरोपियों द्वारा 4 वर्षों के दौरान षड्यंत्र पूर्वक रिकॉर्ड में हेरा-फेरी की।