March 29, 2024

– निजीकरण के विरोध में आज टॉवर से रैली व सभा

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। आज गुरुवार व कल शुक्रवार को होने वाली हड़ताल को लेकर बैंक अधिकारी, कर्मचारी टॉवर चौक फ्रीगंज से रैली निकालेंगे।

रैली के जरिए वे केंद्र सरकार की बैंकों के निजीकरण एवं बैंकिंग लॉ एंड रेगुलेशन एक्ट में परिवर्तन का विरोध करेंगे। बैंको की यह राष्ट्र व्यापी हड़ताल होगी जिसमें उज्जैन शहर सहित देशभर की बैंकों के 10 लाख के लगभग अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। यह जानकारी देते हुए यूएस छाबड़ा ने बताया सार्वजनिक बैंक केवल कर्मचारी ही नहीं बल्कि आम आदमी के लिए भी हितकारी है। राष्ट्रीयकरण से सभी को नुकसान होगा। इस हड़ताल में उज्जैन में बैंको की 70 शाखाओं के एक हजार के लगभग अधिकारी, कर्मचारी हड़ताल पर रहेंगे। हड़ताल को सफल बनाने के लिए टॉवर चौक से गुरुवार की प्रातः 11 बजे रैली निकाली जाएगी जो शहीद पार्क,  मूँगी चौराहा होकर वापस टॉवर पर आएगी जहां प्रदर्शन के साथ सभा होगी। 17 दिसंबर को भी  हड़ताल रहेगी। हड़ताल को सफल बनाने की अपील हेमंत श्रीवास्तव, आरएस चौहान, राजेश गिरि, केशव पंड्या, राजेंद्र नागर, मुकेश नीम, रविन्द्र जेठवा, विकास मालवीय, विपिन सतोरिया, आशीष यादव, सुनील सेन, प्रवीण मेहता, सुनील सोनी, संतोष राव, डीके रावल, सीएम घाटिया, जितेंद्र पशवानी, आनंद श्रीवस्तव, सोनिया गोयल, गिलोरिया मसीह प्रांजल मंडलिया ने की है