April 18, 2024

ब्रह्मास्त्र ग्वालियर । ग्वालियर में वैक्सीनेशन टारगेट के टेंशन में कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह आपा खो बैठे। वह टीम पर पर बिफर गए और बोले- एक भी टीका छूट गया तो मैं फांसी पर टांग दूंगा। आदमी के खेत में पड़े रहो, उसके पैर में बैठे रहे, दिनभर उसके घर में पड़े रहो, लेकिन टीका नहीं छूटना चाहिए। ग्वालियर में 16 दिसंबर को 62 हजार लोगों को वेक्सीनैट करने का टारगेट रखा गया है। इस दिन टीम सुबह 8 बजे से सेंटर और डोर-टू-डोर पहला व दूसरा डोज लगाएगी। इसी अभियान पर मंगलवार को कलेक्टर वन-टू-वन बात कर रहे थे। इसी दौरान कलेक्टर भितरवार की टीम पर नाराज हो गए।
दरअसल, यहां 153 लोगों को वैक्सीन लगनी थी, लेकिन चार दिन ऊपर होने के बाद भी टारगेट पूरा नहीं हुआ था। आॅनलाइन में 98 ही दिख रहा था। इस पर कलेक्टर आग बबूला हो गए। उन्होंने बिना कुछ सुने ही वैक्सीनेशन टीम पर बरसना शुरू कर दिया। गुस्से में वह आपा खो बैठे कि उन्होंने यहां तक कह दिया कि झूठ मत बोलो, एक भी टीका नहीं छूटना चाहिए, अगर टीका छूटा तो एक-एक को फांसी पर टांग दूंगा…।