April 24, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। परिवारवाद को लेकर कांग्रेस को घेरने वाली भाजपा भी अब इसी राह पर चल पड़ी है। भाजपा युवा मोर्चा की नई प्रदेश कार्यकारिणी में जो नाम हैं, उनमें नेता पुत्रों के नाम भी शामिल हैं। सिंधिया के साथ युवक कांग्रेस से आए कई युवाओं को भी कार्यकारिणी में सदस्य और विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त कर एडजेस्ट किया गया है। इंदौर से पूर्व विधायक सुदर्शन गुप्ता के पुत्र शुभम गुप्ता को कार्यकारिणी में शामिल किया गया है तो खंडवा से लोकसभा टिकट का दावा करने वाले दिवंगत नंदकुमार सिंह चौहान के पुत्र हर्षवर्धन कार्यसमिति सदस्य और पूर्व मंत्री दीपक जोशी के पुत्र जयवर्धन जोशी को विशेष आमंत्रित सदस्य बनाया है। कार्यकारिणी में अभाविप में काम कर चुके हिमांश अत्रीवाल और वर्षा शर्मा को भी लिया गया है। 4 नंबर से इसमें दो तो 1 नंबर से भी दो-दो सदस्यों को शामिल किया गया है।
प्रदेश के कुछ जिले ऐसे हैं, जहां बड़े नेताओं के इर्द-गिर्द घूमने वालों को तवज्जो मिली है। इंदौर से एक नाम नयन सोनी का ऐसा है, जिन पर भाजपा के पूर्व विधायक गोपी नेमा के घर हमला करने का आरोप भी लगा था, वहीं सिंधिया समर्थक पवन जायसवाल जो युवक कांग्रेस के कार्यकाारी अध्यक्ष थे, वे उस समय अपने साथ युवाओं की एक बड़ी फौज लाए थे, उसमें से अधिकांश को भी कार्यकारिणी में स्थान दिया है। इनमें इंदौर से विजय चौहान, मुरैना से मोनू मवाई, ग्वालियर से कुलदीप यादव, हरेन्द्र यादव, बिक्कू राजावत, गुना से कवीन्द्रसिंह चौहान को सदस्य बनाया गया है तो विशेष आमंत्रित में लवी खंडेलवाल को ग्वालियर से , अनिल श्रीवास्तव सागर से , होशंगाबाद से धर्मेन्द्र राठौ और मंदसौर से संदीप राठौर शामिल हैं। इससे जाहिर होता है कि सिंधिया समर्थकों को युवा मोर्चा में खास तवज्जो मिली है। आने वाले समय में भाजपा के हर मोर्चा-प्रकोष्ठ में उनके समर्थकों को जगह मिल सकती है।