April 19, 2024

उज्जैन। खाचरौद के व्यापारी को साधू का चोला ओढ़कर आये 2 बदमाशों ने अनुष्ठान के नाम पर ठग लिया। पुलिस ने 24 घंटे में दोनों को हिरासत में लेकर 1 लाख का माल बरामद किया है।
एसडीओपी अरविंदसिंह ने बताया कि सोमवार को आदेश्वर गली खाचरौद में रहने वाले व्यापारी स्वपनिल पिता हस्तीमल जैन की दुकान पर 2 साधू पहुंचे और कहा कि तुम्हारे ऊपर अभिशाप है। दोनों ने कुछ ऐसी बाते कहीं, जिसमें व्यापारी फंस गया। दोनों ने महाकाल की नगरी उज्जैन में अनुष्ठान करने के लिये कहा। व्यापरी तैयार हो गया। दोनों ने उसकी दुकान से पांच तेज के डिब्बे ले लिये और बातों में उलझाकर उसकी 2 सोने की अंगूठी हाथ से निकल ली। दोनों मौके से ओमिनी कार क्रमांक एमपी 43 बीडी 0609 में सवार होकर फरार हो गये। कुछ देर बाद व्यापारी को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ तो उसने पुलिस को मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले। जिसमें कार का नम्बर सामने आते ही पता लगाया गया तो कार धर्मेन्द्रदास बैरागी ग्राम सालाखेड़ी रतलाम के नाम रजिस्ट्रर्ड होना सामने आई। तत्काल 2 टीम रवाना की गई। इस दौरान खडौदा फंटे पर कार नजर आ गई। पुलिस ने उसमें सवार दोनों को हिरासत में लिया और पूछताछ के लिये थाने ले आई। उनके पास से 2 सोने की अंगूठी और पांच तेल के डिब्बे बरमाद कर लिये गये। 24 घंटे में मामले का खुलासा किया गया है।