April 24, 2024

उज्जैन। पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा देने की बात सोशल मीडिया पर लिखने वाली नूरी खान ने एक घंटे बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात कर निर्णय पर पहुंचने की बात कह दी। उन्होंने इस्तीफे में अल्पसंख्यक समाज के प्रति भेदभाव रवैया अपनाने की बात लिख्री थी।
कांग्रेस नेत्री हमेशा चर्चाओं में बनी रहती है, कभी वह समाजसेवा में आगे दिखाई देती है तो कभी आंदोलनों में विपक्षी पार्टी पर जमकर बरसती है। कांग्रेस में उनका कद बढ़ता दिखाई दे रहा था। इस बीच रविवार रात 8 बजे उन्होने सोशल मीडिया फेसबुक पर प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के नाम अपना इस्तीफा लिखकर वायरल कर दिया। कुछ देर में इस्तीफे को समर्थकों ने शेयर करते हुए लाइक करना शुरु कर दिया। स्थानीय कांग्रेस नेता भी हैरत में पड़ गये। इस बीच एक घंटे बाद 9 बजे नूरी की फेसबुक पर दूसरी पोस्ट सामने आई। जिसमें लिखा की मेरी प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ जी से चर्चा हुई। मेरा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया गया है।