April 23, 2024

– शाही सवारी मार्ग पर खड़े होकर हाथों में तख्तियां लेकर जताया विरोध

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर के बाहर स्मार्ट सिटी योजना में किए जा रहे विस्तारीकरण कार्य में 70 मीटर तक रोड चौड़ा करने का क्षेत्र के 160 घर के रहवासियों ने विरोध किया व योजना निरस्त करने की मांग को लेकर एक आवेदन भगवान महाकाल को दिया।

350 परिवार के लोगों ने सोमवार को शाही सवारी के दौरान ही महाकाल चौराहे पर हाथों में नारे लिखी तख्तियां लेकर विरोध जताया। क्षेत्र के बाबू यादव ने बताया कि मंदिर क्षेत्र के रहवासी एवं व्यापारी  संगठन के बैनर तले यह विरोध दर्ज कराया गया। लोग नहीं चाहते कि सरकार की 70 मीटर विस्तारीकरण योजना लागू हो। इससे सैकड़ों मकान-दुकान तोड़े जा रहे हैं। इस तोड़फोड़ से 160 घर के 350 परिवार प्रभावित होंगे। सभी ने अपनी पीड़ा दर्द आवेदन के माध्यम से भगवान महाकाल को दी। तख्तियों पर विकास के नाम पर विध्वंस स्वीकार नहीं जैसे नारे लिखे गए थे। लोग काफी से समय से योजना का विरोध कर रहे हैं। लेकिन शासन-प्रशासन इनकी सुनने को ही तैयार नहीं है।