April 19, 2024
– दोपहर 12 से 5 बजे तक दर्शन कराएगी, सांसद ने दिखाई हरि झंडी
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर प्रबंध समिति द्वारा आम दर्शनार्थियों की सुविधा हेतु उज्जैन दर्शन बस सेवा शुरू कर दी गई है। रविवार को इसका शुभारंभ किया गया। मंदिर प्रशासक गणेश कुमार धाकड ने बताया  उज्जैन-दर्शन बस से श्रध्दालुगण मात्र 100 रुपए की राशि में उज्जैन के प्रमुख पर्यटक स्थलों का सुविधापूर्वक दर्शन कर सकेंगे। प्रशासक ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी श्रदालुगण दर्शन के दौरान को‍विड – 19 के नियमों मास्क आदि का प्रयोग करे। सांसद अनिल फिरोजिया द्वारा बस को हरि झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया। इसके पूर्व वैदिक प्रशिक्षण एवं शोध संस्थान के बटुकों द्वारा स्वस्तिवाचन किया व संस्थान के आचार्य जितेन्द्र  शर्मा द्वारा पूजन संपन्न कराया गया। बस का किराया प्रति यात्री 100 रुपए रखा गया है। यात्रीगण हेतु नि:शुल्क गाइड की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। बस प्रतिदिन दोपहर 12 बजे मंदिर के पास से भ्रमण कराने हेतु रवाना होगी व सायं 5 बजे पुन: इसी स्थान पर यात्रियों को छोडेगी। इस अवसर पर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल, सहायक प्रशासनिक अधिकारी आरके तिवारी, आरपी गेहलोत आदि उपस्थित थे।