April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। उज्जैन के एसपी आॅफिस में पदस्थ एक महिला आरक्षक को पति द्वारा धोखा देने का मामला सामने आया है। छह माह पहले अलग हुए पति ने अपनी आरक्षक पत्नी के खाते से धोखे से पांच लाख रुपए निकाल लिए। आरक्षक पत्नी ने पति के खिलाफ माधवनगर थाने में केस दर्ज करा दिया है।
एसपी आॅफिस में पदस्थ मनीषा चौधरी ने माधवनगर में पति रघुनंदन जाट के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक डीआरपी लाइन निवासी मनीषा चौधरी अपने पति से करीब छह माह पहले अलग हो चुकी है। दोनों की शादी 2017 में हुई थी। इसके बाद करीब डेढ़ महीने पहले रघुनंदन ने मनीषा के स्टेट बैंक आॅफ इंडिया के अकाउंट से 3.80 लाख और बैंक आॅफ इंडिया के अकाउंट से 1.20 लाख रुपए निकाले थे। मनीषा चौधरी की शिकायत के बाद माधव नगर पुलिस ने मामले में गुरुवार को पति रघुनंदन जाट के खिलाफ धारा 420 व 406 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी रघुनंदन की तलाश में पुलिस नीमच जाएगी।