April 19, 2024

ब्रह्मास्त्र इंदौर। हनुवंतिया में जल महोत्सव शुरू होने वाले दिन से ही इंदौर से हनुवंतिया के लिए बस का संचालन भी प्रारंभ होना था। जल महोत्सव तो शुरू हो गया, यानि जल में नाव तो चलने लगी, लेकिन सड़क पर बस शुरू नहीं हो पाई। कारण हनुवंतिया जल महोत्सव का शुभारंभ बताया जा रहा है। वहां आज मुख्यमंत्री पहुंच रहे हैं। अधिकारी वहां शुरुआत होने के बाद दो दिन में यहां से बस संचालन की बात कह रहे हैं, जबकि सूत्रों का दावा है कि अब तक विभाग इस बस का प्रचार ही नहीं कर पाया है, जिसके चलते बस शुरू नहीं हो पा रही है। जाहिर है लोगों को पता ही नहीं होगा तो यात्री कैसे मिलेंगे।
पर्यटन विभाग का हनुवंतिया जल महोत्सव कल से शुरू हो गया। विभाग की योजना है कि यहां से पर्यटकों के लिए हर दिन 19 सीटर ट्रेवलर का संचालन हो। विभाग ने तैयारियां पूरी कर ली हैं, लेकिन बस को हरी झंडी दिखाने में दो दिन का समय और लग जाएगा। पिछले साल भी यहां से हनुवंतिया के लिए बस शुरू हुई थी, लेकिन कोई खास रिस्पांस नहीं मिला था। इवेंट एंड मार्केटिंग मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड के डिप्टी डायरेक्टर युवराज पडोले ने बताया कि तैयारियां पूरी हैं, लेकिन शुभारंभ के चलते वहां से बस शुरू नहीं कर रहे हैं।