March 28, 2024

ब्रह्मास्त्र इन्दौर। सीवरेज का गंदा पानी साफ करके भी बगीचों में पानी देने तथा अन्य उपयोग में लाया जा रहा है। नगर निगम ने अब तक शहरभर में दस स्थानों पर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) बनाए हैं। उनमें सीवरेज का गंदा पानी साफ कर नदी के हिस्सों में छोड़ने के साथ-साथ बगीचों और अन्य स्थानों पर दिया जा रहा है। अब निगम 11वां एसटीपी देवनगर क्षेत्र में बनाने जा रहा है। इसके लिए निगम 37 करोड़ की राशि खर्च करेगा। वहां हर रोज करीब 40 एमएलडी पानी साफ कर बगीचों में सप्लाय किया जाएगा।
सीवरेज के गंदे पानी को साफ करने के लिए नगर निगम ने शुरुआती दौर में पांच एसटीपी शेखर नगर, दयानंद नगर सहित अन्य स्थानों पर बनाए थे। इसके बाद पांच एसटीपी और बनाए गए। वहां काम पूरा होने के बाद अब एसटीपी पूरी तैयारी के साथ शुरू किए गए हैं, जिनमें हर रोज कई एमएलडी पानी साफ कर विभिन्न क्षेत्रों में भेजा जा रहा है। एसटीपी के लिए निगम की टीमें पिछले कई वर्षों से नाला टेपिंग के साथ-साथ लाइनों को एक ओर करने के लिए माथापच्ची कर सडक़ों की खुदाई कर रही थीं। यह कार्य अब पूरा हो गया है। नगर निगम अधिकारी सुनील गुप्ता के मुताबिक अब देवनगर पलासिया क्षेत्र में नया एसटीपी बनाने के टेंडर जारी किए गए हैं। टेंडर प्रक्रिया फाइनल होते ही काम शुरू कराया जाएगा। उनके मुताबिक वहां बिछी लाइनों से सीवरेज का पानी लेकर उसे ट्रीट कर अलग लाइनों के माध्यम से क्षेत्र में बगीचों के लिए सप्लाय किया जाएगा। इसके लिए कई जगह लाइन बिछाने के काम हो चुके हैं और कई जगह होना है।