April 24, 2024

– प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा उज्जैन करेंगे भैरव का पूजन 

– 12 ज्योतिर्लिंगों के अलावा 100 प्रमुख मंदिरों में पूजा

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल 5 नवंबर को केदारनाथ सहित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों व प्रमुख मंदिरों में एक साथ विशेष पूजा-अर्चना करेंगे। इसमें उज्जैन के प्रसिद्ध महाकाल, कालभैरव व मंगलनाथ मंदिर भी शामिल है जिनसे मोदी वर्चुअल जुड़ेंगे।

कालभैरव में पूजन के लिए जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा खुद आएंगे। वहीं मंगलनाथ मंदिर में भी प्रतिनिधि के रूप में कोई जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। उत्तराखंड के प्रसिद्ध चारधामों में एक व ज्योतिर्लिंग केदारनाथ मंदिर के पट बंद होने के ठीक एक दिन पहले देश के प्रधानमंत्री मोदी वहां पूजा के लिए पहुंचेंगे। उनके साथ देश के 12 ज्योतिर्लिंगों सहित प्रमुख सौ बड़े मंदिरों में भी यह पूजा की जाएगी। पूजन सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह चौहान उज्जैन के महाकाल मंदिर में पूजन करेंगे तो मंगलनाथ मंदिर में भी कोई जनप्रतिधि रहेगा। प्रसिद्ध कालभैरव मंदिर में पूजन के लिए प्रदेश के वित्त और जिले के प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा आएंगे जो कि पूजन करने के साथ पीएम मोदी से भी जुड़ेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ धाम पूजन के साथ ही शंकराचार्य की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे।पीएम मोदी द्वारा देश के 12 ज्योतिर्लिंगों सहित प्रसिद्ध मंदिरों में एक साथ एक समय पर की जाने वाली यह पूजा बहुत ही खास मानी जा रही है। इसके लिए शासन-प्रशासन स्तर पर तैयारियां चल रही है।