March 29, 2024

– दिवाली से पहले चमकेगी दीवारें, रुद्रयंत्र, जलाधारी और द्वार

ब्रह्मास्त्र उज्जैन। महाकाल मंदिर में दिल्ली के सेवादार सुशील शर्मा व उनकी  टीम गर्भगृह में चांदी चमकाने का काम कर रहे हैं। एक-दो दिन में काम पूरा हो जाएगा। दिवाली से पहले भगवान महाकाल का गर्भगृह चमचमा उठेगा।

सेवादार शर्मा ने बताया वे पिछले कई वर्षों से महाकाल के दरबार में दिल्ली से आकर निस्वार्थ सेवा दे रहे हैं। गर्भगृह में चांदी चमकाने का वे पैसा नहीं लेते हैं। मंदिर प्रबंध समिति को उन्होंने स्वयं इस कार्य को नि:शुल्क करके देने को कहा है। वे गर्भगृह में चांदी की दीवारें, रुद्रयंत्र, गणेश, पार्वती व कार्तिक स्वामी के छोटे मंदिरों के दरवाजे से लेकर मुख्य शिवलिंग की जलाधारी एवं बाहर नंदी प्रतिमा के साथ गर्भगृह व नंदीहॉल में लगे चांदी द्वार चमकाएंगे।

चांदी सफाई का सामान भी मंदिर से नहीं, स्वयं लाते हैं

इस कार्य में लगने वाली सामग्री भी वे मंदिर प्रबंध समिति से नहीं लेते बल्कि स्वयं ही खरीदकर लाते हैं। समिति चांदी सफाई में हजारों रुपए का खर्च करती थी। यहीं काम शर्मा  नि:शुल्क कर रहे।

न मंदिर धर्मशाला में ठहरते न अन्नक्षेत्र में खाना, सब निजी 

यहां तक कि वे उज्जैन में रुकने से लेकर अपने भोजन की व्यवस्था भी स्वयं के खर्च से करते हैं। मंदिर में दर्शन भी समिति के नियम पालन से करते हैं।