April 19, 2024

मतदान के 72 घंटे पहले रोक, बाहरी नेता क्षेत्र से बाहर

ब्रह्मास्त्र इंदौर। खंडवा लोकसभा सीट तथा झाबुआ जिले की जोबट के अलावा पृथ्वीपुर और रैगांव सीट के लिए होने जा रहे उपचुनाव का प्रचार बुधवार शाम 5 बजे थम गया। चुनाव आयोग की नई गाइडलाइन के मुताबिक, मतदान के 72 घंटे पहले यानी आज 27 अक्टूबर की शाम को चुनाव प्रचार थम गया। अब सभी मतदान की तैयारियों में लग गए हैं। उनका पूरा ध्यान अब मतदान पर है। खंडवा लोकसभा सीट पर आखिरी दिन कांग्रेस में स्टार प्रचारक के तौर पर कमलनाथ और सचिन पायलट ने जनसभा की। वहीं, भाजपा की तरफ से कोई स्टार प्रचारक नहीं था। कल शाम 5 बजे से पहले भोपाल, इंदौर और मंदसौर से आए बाहरी नेताओं ने भी रवानगी ले ली। खंडवा लोकसभा उपचुनाव को लेकर 30 अक्टूबर को मतदान होना है। संसदीय क्षेत्र की आठ विधानसभा सीटों को कवर करने वाले चार जिलों में आचार संहिता लागू है। शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थमते ही बाहरी नेता रवाना हो गए। अब किसी भी तरह का चुनाव प्रचार नहीं हो सकेंगा। कोई भी रैली, रोड शो या सभा नहीं होगी।

– कमलनाथ ने एक तो पायलट ने 3 सभाएं की

चुनाव प्रचार के आखिरी दिन कांग्रेस-बीजेपी के स्टार प्रचारकों में सिर्फ कांग्रेस से पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेशाध्यक्ष कमलनाथ ने बड़वाह विधानसभा के सनावद में सभा की। यहां स्टार प्रचारक व राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी थे। सनावद से पहले पायलट ने पंधाना विधानसभा के छैगांवमाखन और बाद में मांधाता विधानसभा के मूंदी में जनसभा की।